जलनिकासी को लेकर दो पक्षो में टकराव, पुलिस से शिकायत

कार्यदाई संस्था द्वारा नाली निर्माण न कराएं जाने से सड़क बनी जानलेवा

सीसी रोड के दोनों तरफ नही बनी है ‘नाली’ जलनिकासी है बड़ी समस्या

गाँव लहरिया न्यूज/प्रतापगढ़

दिलीपपुर थाना क्षेत्र के शीतला गंज बाजार में कुछ समय पूर्व पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा 650 मीटर सीसी रोड का निर्माण कराया गया लेकिन सीसी रोड के दोनों तरफ नाली निर्माण न होने की वजह से पानी लोगों के घरों में जा रहा है। और सीसी सड़क के दोनों तरफ दुर्घटना प्रतिदिन हो रही है शुक्रवार की सुबह हल्की सी बारिश में पानी की निकासी को लेकर दो पक्षों में कहा सुनी हो गई देखते-देखते चौराहे पर लोगों की भीड़ जमा होने से अफरा तफरी रही।

सीसी रोड के किनारे व्यापारियों का कहना है कि मिट्टी अगर नहीं डाली गई तो किसी दिन बड़ी अनहोनी होने में देर नहीं लगेगी अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल इकाई शीतला गंज के व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल कोषाध्यक्ष राजेश जायसवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कुमार उमरवैश ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियंता को दो दिन पूर्व पत्र लिखकर सीसी रोड के दोनों तरफ मिट्टी डालने या नाली निर्माण कराए जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button