संवेदनशील क्षेत्रों में CO मनोज कुमार सिंह रघुवंशी व थाना प्रभारी द्वारा पैदल गश्त, संदिग्धों की हुई चेकिंग
स्थानीय नागरिकों को दिया गया सुरक्षा का भरोसा

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर कानून-व्यवस्था की स्थिति को मजबूत बनाए रखने के उद्देश्य से पट्टी क्षेत्र में पुलिस सक्रिय दिखी। क्षेत्राधिकारी पट्टी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी ने प्रभारी निरीक्षक अवन कुमार दीक्षित के साथ थाना पट्टी क्षेत्रान्तर्गत संवेदनशील एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पैदल गश्त की।
पैदल गश्त के दौरान बाजार, कस्बा, वित्तीय संस्थान व अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती गई। पुलिस टीम ने अवांछनीय तत्वों पर नजर रखते हुए संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की सघन चेकिंग भी की।
इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने आमजन से संवाद करते हुए उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया और किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की।