चंन्द्रोदय इंटर कॉलेज में हुआ पांच दिवसीय खेल महोत्सव का शुभारंभ

गाँव लहरिया न्यूज/अतुल पुजारी

पट्टी क्षेत्र के सरसतपुर स्थित चंन्द्रोदय इंटर कॉलेज में पांच दिवसीय खेल महोत्सव का  शुभारम्भ हुआ। खेल महोत्सव में लंबी कूद, कबड्डी, हॉकी तथा दौड़ प्रतियोगिता समेत अन्य खेल प्रतियोगिताएं होंगी प्रगियोगिता के आयोजक विद्यालय प्रधानाचार्य रमेश सिँह ने बच्चों को खेलों का महत्व विस्तारपूर्वक समझाया। उन्होंने बताया कि खेल हमारे जीवन में उमंग, चेतना, आत्मविश्वास व टीम भावना का विकास करते हैं। उन्होंने खेल महोत्सव में सभी प्रतिभागियों से पूरी लगन, निष्ठा व ईमानदारी के साथ प्रतिभाग करने की अपील की।

प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पट्टी नगर पंचायत अध्यक्ष श्री अशोक जयसवाल ने फीता काटकर किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रामचरित वर्मा सभासद एवं जिला योजना समिति अध्यक्ष, सजीवन सोनी सभासद प्रतिनिधि, गौरव श्रीवास्तव सभासद प्रतिनिधि,रमेश सोनी पूर्व सभासद,पुनीत सिंह, (प्रो.महाकाल इलेक्ट्रॉनिक एवं महाकाल काम्प्लेक्स), बसंत लाल(कोटेदार सरसतपुर) भी मौजूद रहे। विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी शिक्षकगण उप प्रधानाचार्य लालजी पाल, जयप्रकाश यादव हिंदी लेक्चरर, श्रीमती रंजना सिंह,  अमृतेश तिवारी, अरविन्द वर्मा, बृजेश मौर्य, विजयनाथ वर्मा, निशकांत वर्मा, रिंषु वर्मा,प्रियंका सिंह, शालिनी सिंह, अध्यापक गण मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button