भव्य उत्सव मनाएं पट्टी नगरवासी:नगर पुरोहित
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
सम्पूर्ण भारतवर्ष राम मय हो चुका है महानगर से लेकर गली मोहल्लों तक राम लला के विराजमान होने की ख़ुशी में शोभायात्राएं निकल रही हैँ.. तमाम आयोजन हो रहे हैँ ऐसे में प्रतापगढ़ जनपद के सबसे चर्चित तहसील पट्टी में भी भव्य रामोत्सव मनाये जानें के लिए नगर पुरोहित आचार्य श्याम शंकर दूबे ने नगर वासियों को निर्देशित किया…. देखें गाँव लहरिया से ख़ास बात-चीत…