बड़ी खबर : बुजुर्ग को कट्टा सटाकर लाखो की लूट कर भागे बदमाश
आसपुर देवसर थाना क्षेत्र के रामगंज बाजार का मामला

गांव लहरिया न्यूज/देवसरा
आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के रामगंज बाजार में व्यापारी के बुजुर्ग कर्मचारी से बाइक सवार बदमाशों ने पांच लाख 50 हजार रुपये लूट लिए। दिन दहाड़े हुई इस वारदात से हलचल मच गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। बदमाशों की धरपकड़ के लिए नाकेबंदी की गई, लेकिन उनका कुछ सुराग नहीं लगा है।

आपको बता दे रामगंज बाजार में छेदीलाल बरनवाल की किराने थोक दुकान है। उनकी दुकान पर बाजार निवासी सुभाष चंद्र तिवारी काम करते हैं। सोमवार को दोपहर 12 बजे के आसपास वह बैग में साढ़े पांच लाख रुपये लेकर बड़ौदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की रामगंज बाजार शाखा में जमा करने के लिए जा रहे थे। बैंक से कुछ दूर पहले ही बाइक सवार बदमाश रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग निकले। सुभाष के चिल्लाने पर भीड़ जुट गई। लोगों ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह भागने में सफल रहे। सूचना पाकर थानाध्यक्ष संतोष सिंह मौके पर पहुंच गए। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से घटना की छानबीन कर रही है।