पार्टी ने मौका दिया तो जीत कर चमका दूंगा ‘पट्टी’: आशीष कुमार खंडेलवाल
नगर पंचायत पट्टी से भाजपा से अध्यक्ष पद की दावेदारी की चाहत रखने वाले आशीष कुमार खंडेलवाल ने चुनाव को लेकर गाँव लहरिया न्यूज से बात-चीत किया
मानवेन्द्र प्रताप सिंह ‘माना’/ गाँव लहरिया न्यूज
पट्टी । निकाय चुनावों पर अभी फिलहाल भले ही कोर्ट ने रोक लगा रखी है, पार्टी के पदाधिकारी टिकट बटवारे को लेकर अपने पत्ते नहीं खोल रहे हों लेकिन चुनवी समर में किस्मत आजमाने वाले प्रत्यासी अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ रहे । नगर पंचायत पट्टी से भाजपा से अध्यक्ष पद की दावेदारी की चाहत रखने वाले आशीष कुमार खंडेलवाल ने चुनाव को लेकर गाँव लहरिया न्यूज से बात चीत किया । जानकार बताते हैं कि आशीष खंडेलवाल की नगर पंचायत पट्टी के सामान्य वोटरों के साथ – साथ अन्य वर्ग के मतदाताओं में भी अच्छी पैठ है ।
क्या बात हुई देखें वीडियो में …….