जिले की कमान सँभालते ही जिलाधिकारी ने दिखाए तेवर

ट्रेजरी पहुंचकर डीएम संजीव रंजन ने किया कार्यभार ग्रहण

जनसुनवाई के मामले तत्काल होगें निस्तारित: जिलाधिकारी

गाँव लहरिया न्यूज/प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी के रूप में आइएस अधिकारी संजीव रंजन ने ट्रेजरी पहुंचकर पद भार ग्रहण किया. इस दौरान उन्होंने कहा उन्हें सरकार की प्राथमिकताओं पर कार्य करना करना है.संभल और सिद्धार्थ नगर में बतौर डीएम सराहनीय कार्य करने वाले आइएस संजीव रंजन ने कहा उनके कार्यकाल में जनसुनवाई के मामले तत्काल होगें निस्तारित और शहर को अतिक्रमण मुक्त कर जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए कार्य करेंगे.आपको बता दें कि प्रतापगढ़ के नवनियुक्त जिला अधिकारी संजीव रंजन वर्ष 2013 बैच के आईएएस अफसर है.प्रतापगढ़ के नए जिलाधिकारी संजीव रंजन मूल रूप से बिहार प्रांत के नालंदा जिले के रहने वाले हैं. प्रतापगढ़ में तैनाती के पहले वे गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ भी रह चुके हैं. कुशीनगर में संयुक्त मजिस्ट्रेट व सहारनपुर के सीडीओ का दायित्व निभा चुके संजीव रंजन को संभल जिले के जिलाधिकारी के रूप में पहली तैनाती मिली जहां पर वह 14 माह अपनी सेवा दिए. सिद्धार्थनगर में 17 माह समय देने के बाद तीसरे जनपद के रूप में उन्हें प्रतापगढ़ जिले की कमान सौंप गई है. आज ट्रेजरी आफिस में कार्यभार ग्रहण के दौरान सीडीओ ईशा प्रिया सहित जिले के अफसर मौजूद रहे.

 

 

Related Articles

Back to top button