पट्टी क्षेत्र पंचायत की बैठक में तीन करोड़ 75 लाख की कार्य योजना को मिली मंजूरी

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री मोती सिंह

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी।

शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री मोती सिंह ने कहा कि पट्टी ब्लॉक के सभी गांवों में विकास कार्य तेजी से किए जा रहे हैं, और यह सभी के सहयोग से संभव हो रहा है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।उन्होंने यह भी कहा कि डबल इंजन की सरकार ग्रामीण विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है, और जल्द ही गांवों का स्वरूप भी शहरों की तरह विकसित होगा।

बैठक में पीडी दयाराम यादव ने शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि पट्टी क्षेत्र पंचायत की बैठक में विकास कार्यों को गति देने के लिए तीन करोड़ 75 लाख रुपये की कार्य योजना को मंजूरी प्रदान की गई। इस योजना के तहत मनरेगा, जल संरक्षण, शौचालय निर्माण सहित अन्य विकास कार्य किए जाएंगे।खंड विकास अधिकारी राजीव पांडे ने बैठक के एजेंडा को प्रस्तुत किया और उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया।प्रमुख पट्टी राकेश कुमार सिंह ने ग्राम सभाओं में चल रही विकास योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की और राज्य वित्त एवं 15वें वित्त आयोग की कार्य योजना की जानकारी दी।बैठक का संचालन अशोक कुमार श्रीवास्तव ने किया, जबकि अंत में एडीओ पंचायत विजय राज मुरैला ने सभी का आभार व्यक्त किया।

बैठक में मौजूद प्रमुख रूप से पशु चिकित्सा अधिकारी एम. वर्मा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक अखिलेश कुमार जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य गिरीश जायसवाल, प्रधान कमला प्रसाद तिवारी, राम आसरे शुक्ला, एसडीओ विद्युत एस. बी. प्रसाद, ध्रुव जायसवाल, प्रद्युम्न कुमार, पवन सरोज, राजकुमार तिवारी सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित रहे।

 

 

Related Articles

Back to top button