अधिवक्ता रामानुज मिश्र ने पेश की मिशाल
प्रतिद्वंदी के विपत्ति काल में दिया समर्थन

गाँव लहरिया न्यूज/प्रतापगढ़
जहाँ एक तरफ पद की लालच में लोग क्या से क्या नही कर डालते वहीं प्रतापगढ़ जूनियर बार एसोसिएशन पुरातन के चुनाव में संयुक्त मंत्री प्रकाशन पद पर चुनाव लड़ रहे रामानुज मिश्र ने अपने प्रतिद्वंदी के पक्ष में अपना समर्थन दे दिया. गाँव लहरिया न्यूज से बात चीत के दौरान बताया कि हरिशंकर पुरी के पिता जी के आसामयिक निधन से उनकी अन्तर्रात्मा चुनाव लडने हेतु गवाही नही दे रही है.इसलिए वे खुद को चुनाव से अलग कर अपना पूर्ण समर्थन हरिशंकर पुरी को दे रहे हैँ. अधिवक्ता के इस दरियादिली की लोग जाम कर तारीफ़ कर रहे हैँ.