वैदिक मंत्रों के साथ रामगंज पहले चेयरमैन के रूप ‘राकेश सिंह’ ने ली शपथ

गाँव लहरिया न्यूज/उत्तम सिंह’बबलू’
नवसृजित नगर पंचायत रामगंज में 27 मई की दोपहर एक नया अध्याय जुड़ गया. रामगंज के पहले चेयरमैन के रूप में राकेश सिंह ने वैदिक मंत्रोचारण के बीच अध्यक्ष पद की शपथ ली. एस डी एम् देश दीपक सिंह ने नगर पंचायत अध्यक्ष व् 13 सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ़ मोती सिंह और सांसद संगम लाल गुप्ता उपस्थित रहें।
वैदिक मंत्रोचरण से शुरू हुआ कार्यक्रम
शपथ का कार्यक्रम वैदिक मंतोचरण के साथ शुरू हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ़ मोती सिंह और सांसद संगम लाल गुप्ता को पंडित जी ने जनेऊ पहना कर कलश पूजन कराकर विधि विधान से शपथ कार्यक्रम की शुरुवात की .
जब पूर्व मंत्री ने सांसद की जेब से निकाली दक्षिणा, गूँज उठे ठहाके
पूजन के दौरान जब पंडित जी को दक्षिणा देने की बारी आई तो पूर्व मंत्री मोती सिंह ने बिना समय गवाए सांसद की जेब में हाथ डाल दिया और 500-500 की दो नोट निकाल पंडित जी को दक्षिणा थमा दिया यह देख लोग खुद को हसने से नहीं रोक पाए और माहौल खुशनुमा, मजाकिया हो गया.
शपथ समारोह में जुटी भारी भीड़, कम पड़ गयी कुर्सियां
शपथ ग्रहण के एतिहासिक कार्यक्रम को देखने के लिए कार्यक्रम स्थानीय लोगों की भारी भीड़ लगी हुई थी. भीड़ इतनी ज्यादा थी बैठने की जगह कम पड़ गयी लोग खड़े नज़र आये कार्यक्रम में कार्यक्रम में स्थानीय लोग ही नहीं बल्कि मुम्बई से चलकर आये भारतीय जनता पार्टी के उत्तर भारतीय मोर्चा के उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय भी साथियों संग पहुचे थे. इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख बाबा बेलखरनाथ धाम सुशील सिंह, ब्लॉक प्रमुख आसपुर देवसरा कमलाकांत यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष पट्टी अशोक जायसवाल,नगर पंचायत अधिकारी ज्योतिमा सिंह, पूर्व प्रमुख देवेंद्र पाण्डेय, शिवेंद्र प्रताप सिंह’राणा ‘ ,पिंटू सिंह, राम उजागिर सिंह,सुभाष, ज्योति प्रसाद सिंह, पप्पू सिंह,मोनू सिंह, धरमजीत सिंह, उपस्थित रहे .