गरीब की बेटी के विवाह के लिए ब्रह्मदेव जागरण मंच ने बढ़ाए मदद के हाथ

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़
ब्रह्मदेव जागरण मंच ने ग्राम कोल बजरडीह निवासी श्याम शंकर मिश्र की पुत्री के विवाह हेतु ₹51,000 की सहायता राशि प्रदान की। मंच के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पं. शिवांग पाण्डेय के नेतृत्व में यह राशि चेक द्वारा सौंपी गई।श्याम शंकर मिश्र, जो साइकिल पर गैस सिलेंडर बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं, ने 21,000 रुपये की सहायता का निवेदन किया था, लेकिन संगठन ने उनकी स्थिति को देखते हुए 51,000 रुपये देने का निर्णय लिया।पं. शिवांग पाण्डेय ने कहा, “ब्रह्मदेव जागरण मंच केवल संगठन नहीं, बल्कि एक परिवार है, जो समाज की बेटियों और बहनों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहता है।”इस अवसर पर पं. सत्येंद्र नारायण तिवारी, पं. शिव प्रसाद त्रिपाठी, पं. ऋषि शुक्ला राहुल सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। संगठन ने समाज के जरूरतमंदों की मदद के लिए निरंतर सेवा का संकल्प दोहराया।