महुली वृद्धाश्रम में गूंजे भारत माता के जयकारे, आतंकवाद पर भारत की कार्रवाई का किया स्वागत

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़
एलायंस क्लब इंटरनेशनल के डायरेक्टर और समाजसेवी रोशनलाल उमर वैश्य के नेतृत्व में महुली वृद्धाश्रम में निवासरत वृद्ध दादा-दादियों ने भारत द्वारा आतंकवादी ठिकानों पर किए गए सटीक हमले पर हर्ष व्यक्त किया।जैसे ही भारत की सुरक्षा बलों द्वारा आतंकवादी ठिकानों पर कार्रवाई और आतंकवादियों के मारे जाने की खबर वृद्धाश्रम पहुंची, वहां मौजूद सभी वृद्धजनों के चेहरों पर खुशी साफ दिखाई दी। उन्होंने भारत माता के जयकारे लगाए और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया।समाजसेवी रोशनलाल उमर वैश्य ने कहा कि इस उम्र में भी वृद्धजनों में देशभक्ति की भावना और साहस काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा में किए गए ऐसे साहसिक कदम हर नागरिक को गर्व महसूस कराते हैं।