भाजपा का वक्फ बोर्ड जन जागरण अभियान: अल्पसंख्यकों को किया जागरूक

नगर पंचायत सभागार में भाजपा अल्पसंख्यक सेल की बैठक हुई आयोजित

गाँव लहरिया न्यूज़ /पट्टी

भारतीय जनता पार्टी की वक्फ बोर्ड जन जागरण अभियान के तहत नगर पंचायत कार्यालय में भाजपा अल्पसंख्यक सेल द्वारा एक बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम का संयोजन मंडल अध्यक्ष अब्बास अली राइन ने किया, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह और अध्यक्षता जिला अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव ने की।मुख्य अतिथि मोती सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वक्फ बिल में संशोधन किया गया है, जिससे गरीब मुसलमानों को वक्फ संपत्तियों का सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि पहले वक्फ की जमीनों का लाभ केवल कुछ संपन्न लोग उठाते थे, लेकिन अब यह गरीब मुसलमानों के हित में उपयोगी होगी।

जिला अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय के हित में आवास, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड और किसान सम्मान निधि जैसी योजनाएं पहुंचाई हैं, जिससे लाखों लोग लाभान्वित हो रहे हैं।पूर्व जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश त्रिपाठी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख राकेश कुमार सिंह, कमलाकांत यादव, पवन कुमार सिंह, अशोक कुमार श्रीवास्तव, राकेश कुमार सिंह (नगर रामगंज अध्यक्ष), मंडल अध्यक्ष रमेश चंद्र स्वर्णकार, जिला पंचायत सदस्य संजय पाल, रियासत अली, हाजी सईद, पेश इमाम रिजवान, जुनैद कादरी, सभासद मोहम्मद कैफ, गौरव श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश जायसवाल, सजीवन सोनी, रजनीश मौर्य, संतोष पुष्पकर, अतुल सिंह, पिछड़ा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शिवकुमार चौरसिया, पूर्व सभासद बदरुल निशा, महामंत्री मनोज कुमार खंडेलवाल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन जिला योजना समिति के सदस्य और सभासद संगठन के जिला अध्यक्ष रामचरित वर्मा ने किया।

Related Articles

Back to top button