नगर पंचायत पट्टी: विकास कार्यों की अनदेखी पर पूर्व चेयरमैन खेदनलाल जायसवाल का आरोप

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
नगर पंचायत पट्टी के पूर्व चेयरमैन खेदन लाल जायसवाल ने नगर पंचायत में विकास कार्यों की अनदेखी का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 1 में मस्जिद के सामने की नाली पूरी तरह से टूट चुकी है और मरम्मत के लिए कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
खेदन लाल जायसवाल ने दावा किया कि क्षेत्र में नालियों की दुर्दशा के कारण स्थानीय निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।इस पर वर्तमान चेयरमैन अशोक जायसवाल ने कहा कि विकास कार्य प्रगति पर हैं और जिस स्थान की बात की जा रही है, वह उनकी जानकारी में है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही वहां नाली निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा।
इस बीच, वार्ड नंबर 1 के सभासद प्रतिनिधि मोहम्मद सैफ ने बताया कि उनके कार्यकाल में रामकुमार गौतम के मकान से बादशाह के मकान तक, राजाराम गौतम के मकान से डॉक्टर डी. आर. सिंह रोड तक, और नंदलाल गौतम के मकान से राधेश्याम गौतम के मकान तक इंटरलॉकिंग और नाली निर्माण का कार्य किया गया है।उन्होंने आगे कहा कि गल्ला मंडी में सीसी रोड का निर्माण और तालाब के पास इंटरलॉकिंग व बाउंड्री वॉल का कार्य भी प्रगति पर है। भारद्वाज मार्ग पर कवर्ड नाली और इंटरलॉकिंग कर पानी बहाव की समस्या का समाधान किया गया है।वहीं, मेन रोड और बायपास रोड पर पोल सहित स्ट्रीट लाइट का कार्य भी डूडा द्वारा स्वीकृत हो चुका है।पूर्व चेयरमैन और वर्तमान चेयरमैन के बीच विकास कार्यों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का यह सिलसिला स्थानीय निवासियों में चर्चा का विषय बन गया है।