पट्टी तहसील में बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण हुआ संपन्न

गाँव लहरिया न्यूज़ /पट्टी
बुधवार को पट्टी तहसील में बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि पट्टी तहसील में ग्राम न्यायालय की स्थापना के बाद अब जल्द ही एडीजे कोर्ट की स्थापना कराई जाएगी, जिससे क्षेत्रीय लोगों को न्यायिक सुविधाएं और सुलभ होंगी।मुख्य अतिथि ने अधिवक्ताओं को एकजुट रहने और आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारी सभी साथियों को साथ लेकर संगठन की शक्ति को बनाए रखें और एक-दूसरे के सुख-दुख में सहभागी बनें।विशिष्ट अतिथि और हाई कोर्ट के मुख्य स्थाई अधिवक्ता प्रशांत सिंह अटल ने कहा कि बार काउंसिल 70 वर्ष से अधिक आयु के अधिवक्ताओं की मृत्यु पर उनके स्वजनों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है। प्रतापगढ़ में अब तक 20 अधिवक्ताओं के परिवारों को एक करोड़ रुपये और प्रदेश में कुल 180 करोड़ रुपये की सहायता दी जा चुकी है।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने लिया शपथ
अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, महामंत्री प्रमोद सिंह, उपाध्यक्ष राज गौतम, कनिष्ठ उपाध्यक्ष महेश श्रीवास्तव और शिव शंकर सिंह, कोषाध्यक्ष श्री राम वर्मा, संयुक्त मंत्री मनीष कुमार (बबलू तिवारी), वरुण कुमार पांडे (बंटी), राहुल सिंह (सचिन) और सूर्यभान सिंह को शपथ दिलाया गया।
कार्यक्रम में एसडीएम तनवीर अहमद, तहसीलदार श्वेताभ सिंह, नायब तहसीलदार पवन कुमार सिंह, ब्लॉक प्रमुख राकेश कुमार सिंह सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का स्वागत बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह और महामंत्री प्रमोद सिंह ने माल्यार्पण कर किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता राधा रमण मिश्र ने की, जबकि संचालन अधिवक्ता विजय यादव ने किया। इस अवसर पर शिवशंकर सिंह, महेश श्रीवास्तव, सचिन कुमार सिंह, सूर्यभान सिंह, अमित चौरसिया, नंदन चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।