बंधवा पुलिस चौकी पर ट्रांसफर के बाद भी तैनात है सिपाही

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
पट्टी थाना क्षेत्र की बंधवा पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही सोनू यादव को शिकायतों के बाद कोतवाली देहात थाने में स्थानांतरित किया गया था। बावजूद इसके, सिपाही सोनू यादव अब तक बंधवा चौकी पर ही तैनात है, जिससे स्थानीय नागरिकों में रोष व्याप्त है।स्थानीय शिकायतकर्ताओं का कहना है कि सोनू यादव ने अपने प्रभाव का उपयोग करते हुए चौकी पर अपनी तैनाती बनाए रखी है। उनका आरोप है कि सिपाही ने अपने पावर का इस्तेमाल कर अपने ट्रांसफर के आदेशों को निष्प्रभावी कर दिया है।क्षेत्रीय निवासियों ने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि ट्रांसफर आदेशों का पालन सुनिश्चित हो और स्थानीय लोगों की शिकायतों का समाधान हो सके।