खस्ताहाल संग्रामपुर ब्लॉक भवन, छत से टपक रहा पानी

गाँव लहरिया न्यूज़/संग्रामपुर (अमेठी)।
जिले के विकास खंड संग्रामपुर का ब्लॉक कार्यालय खस्ताहाल हो चुका है। लगातार बारिश से भवन की छत टपकने लगी है, जिससे कार्यालय असुरक्षित स्थिति में पहुंच गया है।सोमवार को कार्यालय खुलने पर खंड विकास अधिकारी कक्ष, पंचायती राज, मनरेगा और विकास कार्यालय के कमरों में बरसात का पानी फैला हुआ देखा गया। भवन के अंदर गीलापन और रिसाव की वजह से फरियादी आने से कतरा रहे हैं, जबकि कर्मचारी मजबूरी में जान जोखिम में डालकर दफ्तर में काम कर रहे हैं।ग्रामीणों और कर्मचारियों का कहना है कि भवन की मरम्मत लंबे समय से लंबित है। समय रहते मरम्मत न होने पर किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।