जर्जर सड़क पर भरा पानी, राहगीरों की बढ़ी परेशानी

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी

संग्रामपुर-भादर विकासखंड की सीमा पर स्थित छाछा-धौरहरा मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है। इस मार्ग पर जगह-जगह पानी भरा रहने के कारण राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।स्थानीय निवासी अमित तिवारी का कहना है कि इस समस्या को लेकर कई बार प्रशासन से शिकायत की गई, लिखित पत्र भी दिए गए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आलोक तिवारी ने बताया कि इस मार्ग से रोजाना स्कूली बच्चे, किसान और अन्य ग्रामीण गुजरते हैं, जिन्हें बरसात के दिनों में और भी दिक्कत होती है।छाछा विद्यालय जाने वाले छात्रों ने बताया कि बरसात में विद्यालय पहुंचना नामुमकिन जैसा हो जाता है। वहीं, धौरहरा के निवासियों का कहना है कि चाहे जितना विकास हो गया हो, लेकिन वर्षों से जर्जर इस सड़क की मरम्मत नहीं हुई।ग्रामीणों का आरोप है कि अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा से भी मदद की गुहार लगाई गई, लेकिन अब तक सड़क की मरम्मत को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

Related Articles

Back to top button