संदिग्ध परिस्थितियों में मोर की मौत, वन विभाग ने कराया अंतिम संस्कार

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी
थाना संग्रामपुर क्षेत्र के खुटहना संग्रामपुर स्थित एक बाग में शनिवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक मोर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मोर आम के पेड़ से गिरा और कुछ ही क्षणों में उसकी मौत हो गई।ग्राम निवासी राजेश वर्मा पुत्र रामसनेही ने बाग में मृत मोर को देखा और इसकी सूचना वन विभाग संग्रामपुर को दी। सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मोर के शव को कब्जे में लिया।शव को भवसिंहपुर पौधशाला लाकर पशु चिकित्सक की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद विभागीय टीम ने वन्यजीव संरक्षण नियमों के तहत अंतिम संस्कार कर दिया।वन दरोगा रणवीर सिंह ने बताया कि मृत मोर के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे।