आकांक्षा सिंह ने संभाला संग्रामपुर ब्लॉक का कार्यभार, जनसुनवाई और विकास को प्राथमिकता

"जनसुनवाई मेरी प्रथम प्राथमिकता रहेगी। क्षेत्र का समग्र विकास और सरकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाना ही मेरा लक्ष्य है।" - आकांक्षा सिंह(BDO)

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी

जिले के विकास खंड संग्रामपुर में नए खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) के रूप में आकांक्षा सिंह ने पदभार ग्रहण कर लिया है। इससे पहले तैनात खंड विकास अधिकारी शिवपूजन भारतीय 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो गए।शनिवार को ब्लॉक मुख्यालय पहुंचते ही कर्मचारियों ने फूल देकर नवागत बीडीओ का स्वागत किया। पदभार ग्रहण करने के बाद आकांक्षा सिंह ने कहा कि,

जनसुनवाई मेरी प्रथम प्राथमिकता रहेगी। क्षेत्र का समग्र विकास और सरकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाना ही मेरा लक्ष्य है।” 

पदभार संभालने के बाद उन्होंने मनरेगा, पंचायती राज, लघु सिंचाई और तकनीकी विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय बैठक की। बैठक में सहायक विकास अधिकारी अजीत कुमार, मनरेगा विभाग से अरुण कुमार और अनवर, तकनीकी सहायक संजय कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।नवागत बीडीओ ने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button