पट्टी नगर बाईपास पर श्रृंगार स्टोर के बाहर साइकिल चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
पट्टी नगर के बाईपास मार्ग स्थित एक श्रृंगार स्टोर के बाहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मरियमपुर निवासी व क्षेत्र पंचायत सदस्य कन्हैया लाल की बेटी खुशी की साइकिल चोरी हो गई।बताया जा रहा है कि पीड़िता श्रृंगार स्टोर से आवश्यक सामग्री खरीद रही थी, उसी दौरान अज्ञात चोर बाहर खड़ी उसकी साइकिल लेकर फरार हो गया। पूरी घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें एक युवक को साइकिल उठाकर भागते हुए साफ देखा जा सकता है।घटना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। पीड़ित पक्ष ने जल्द से जल्द चोर की पहचान कर कार्रवाई की मांग की है।स्थानीय लोगों का कहना है कि बाईपास क्षेत्र में ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई न होने से चोरों के हौसले बुलंद हैं। घटना के बाद व्यापारियों और आम नागरिकों में रोष व्याप्त है।