महोखरी गांव में बम धमाका, घास खा रही भैंस घायल

गांव में दहशत, पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ दी नामजद तहरीर

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

कोतवाली पट्टी क्षेत्र के महोखरी गांव में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। गांव के एक खेत में छुपाकर रखा गया देसी बम अचानक फट गया। धमाके की चपेट में घास खा रही भैंस आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए।गांव निवासी विजय बहादुर पाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि सुबह वह अपनी भैंस को घास खाने के लिए छोड़कर आए थे। भैंस गांव के ही एक युवक के खेत के पास पहुंच गई। वहां उसने जैसे ही घास खाना शुरू किया, खेत में छुपाकर रखा गया देसी बम उसके मुंह के दबाव से फट गया। धमाके की आवाज पूरे गांव में गूंज उठी।धमाके में भैंस बुरी तरह घायल हो गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तुरंत पशु चिकित्सा विभाग की टीम को बुलाया। डॉक्टरों ने मौके पर ही प्राथमिक इलाज शुरू किया और भैंस की हालत अब भी गंभीर बताई जा रही है।

पीड़ित विजय बहादुर पाल ने घटना के लिए गांव के ही एक युवक को जिम्मेदार ठहराते हुए नामजद तहरीर दी है।कोतवाल अभिषेक सिरोही ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर जांच कर रही है। मामले की पुष्टि होने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।गांव में दिनदहाड़े हुए धमाके के बाद दहशत का माहौल है। ग्रामीण तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं और खेतों में इस तरह बम मिलने की घटना से लोग सहमे हुए हैं।

 

Related Articles

Back to top button