खेल-खेल में शिक्षा: बच्चों ने सीखे अंग्रेजी के विलोम शब्द और गणित के स्थानीय मान
गतिविधि आधारित शिक्षा से शिक्षकों और बच्चों में उत्साह : शशांक कुमार मिश्र

गाँव लहरिया न्यूज़/संग्रामपुर (अमेठी)
परिषदीय विद्यालयों में संचालित ‘आज की गतिविधि’ कार्यक्रम के तहत बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए अलग-अलग मनोरंजक गतिविधियाँ कराई जा रही हैं। गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय पूरे रामा चौहान, संग्रामपुर में बच्चों को अंग्रेजी के विलोम शब्द और गणित में स्थानीय मान रोचक तरीकों से सिखाए गए।बच्चों ने हाँ-नहीं, छोटा-बड़ा, ऊपर-नीचे जैसे विलोम शब्दों को हाव-भाव और क्रियात्मक प्रस्तुति के माध्यम से सीखा, जिससे अन्य बच्चों ने भी देखकर और सुनकर उन्हें आसानी से आत्मसात किया।
गणित को बनाया रोचक
गणित की कक्षा में बच्चों ने फर्श पर बनाए गए गोले में संख्याएँ लिखकर और अंकों के स्थानीय मान के रूप में स्वयं का परिचय कराते हुए गतिविधि प्रस्तुत की।प्रधानाध्यापक संतोष तिवारी ने बताया कि विद्यालय के शिक्षक अशोक, अंशिका और पूनम खेल-खेल में शिक्षा पर बल दे रहे हैं।
छात्रों की प्रतिभा का प्रदर्शन
इसी कार्यक्रम के दौरान प्राथमिक विद्यालय गूज़ीपुर के छात्र अहम ने मात्र 40 सेकंड में सभी राज्यों की राजधानियों को सुनाकर सबको चकित कर दिया।
शिक्षकों और बच्चों में उत्साह
खंड शिक्षा अधिकारी शशांक कुमार मिश्रा ने बताया कि वे प्रतिदिन इस कार्यक्रम की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इस पहल से जहां बच्चे प्रसन्नता पूर्वक शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, वहीं अन्य विद्यालयों के बच्चे और शिक्षक भी फोटो व वीडियो देखकर उत्साहित हैं।