पट्टी गोलीकांड के समय अगवा किया गया भूस्वामी ‘जगन्नाथ’ की प्रयागराज से बरामदगी

पट्टी गोलीकांड अपडेट
पट्टी में हुए गोलीकांड के बाद अपहृत किए गए भूस्वामी जगन्नाथ को पुलिस ने प्रयागराज जंक्शन से सकुशल बरामद कर लिया है। सोमवार को घटना के बाद आरोपितों ने उसे जबरन कार में डालकर अगवा कर लिया था। पुलिस के अनुसार, बीच रास्ते में जगन्नाथ आरोपितों की गाड़ी से कूदकर फरार हो गया और अपना मोबाइल बंद कर लिया। मंगलवार को वह मुंबई जाने के लिए ट्रेन पकड़ने प्रयागराज जंक्शन पहुंचा था, तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन तेज कर दी गई है और जल्द ही अन्य आरोपित भी गिरफ्त में होंगे।