अमेठी सीएमओ ने दी सख्त हिदायत: नवजात को कटोरी का दूध न पिलाएं, स्तनपान कराना ही सबसे बड़ा अमृत
दस्तक पखवाड़ा: पांच घरों में पहुंचे सीएमओ, लापरवाही पर जताई नाराजगी

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अंशुमान सिंह ने मंगलवार को स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर का निरीक्षण किया और मरीजों से सीधी बातचीत कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान जनरल वार्ड में एक प्रसूता महिला द्वारा नवजात शिशु को कटोरी से दूध पिलाने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि “स्तनपान नवजात के लिए अमृत के समान है, बाहर का दूध नुकसानदायक हो सकता है।” सीएमओ ने प्रसूताओं को स्तनपान के फायदों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और स्वास्थ्यकर्मियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि अस्पताल में भर्ती हर नवजात को मां का दूध ही मिले।
निरीक्षण के साथ वृक्षारोपण
सीएमओ डॉ. सिंह ने स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बरगद, पीपल और पाकड़ के पौधों का रोपण भी किया। इसके बाद दवा वितरण कक्ष, ओपीडी रजिस्टर, लैब कक्ष और कोल्ड चेन रूम का निरीक्षण किया। मरीजों से सीधे बातचीत कर स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का फीडबैक लिया।
टीकाकरण को लेकर एएनएम की बैठक
सीएमओ ने एएनएम के साथ बैठक कर नियमित टीकाकरण अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया।
दस्तक पखवाड़ा: पांच घरों में पहुंचे सीएमओ, लापरवाही पर जताई नाराजगी
संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत सीएमओ ने नेवादा ग्रामसभा में पांच घरों में दस्तक दी। निरीक्षण के दौरान एक घर में बंद कूलर में भरा पानी देखकर उन्होंने नाराजगी जताई और कहा, “यह लापरवाही डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियों को दावत देती है।” वहीं, पन्नेलाल के घर मच्छरदानी के प्रयोग पर सीएमओ ने संतोष जताया।दस्तक टीम में आरओ संतोष यादव, बीसीपीएम तीर्थराज यादव, आशा संगिनी सीमा सिंह, आशा पुष्पा सिंह और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी मौजूद रहीं।