पट्टी में Mahindra XUV3XO Rev X का हुआ धमाकेदार लॉन्च, अब शहर में ही मिलेगी मनपसंद गाड़ी

गाँव लहरिया न्यूज़ /पट्टी (प्रतापगढ़)।
महिंद्रा की शानदार SUV XUV3XO Rev X का मंगलवार को पट्टी महिंद्रा शोरूम पर भव्य लॉन्चिंग समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल समेत क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
गाँव लहरिया को जानकारी देते हुए यूनाइटेड महिंद्रा शोरूम पट्टी के प्रबंधक संदीप सिंह ने बताया कि अब क्षेत्र के लोगों को महिंद्रा की गाड़ियां खरीदने के लिए अन्य शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। पट्टी में ही ग्राहकों को उनकी मनचाही गाड़ियां उपलब्ध कराई जाएंगी।उन्होंने बताया कि गाड़ियों से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए उनके निजी नंबर पर 9667040699 संपर्क करे सकते है।