“प्रमोद तिवारी भारतीय राजनीति के अजेय योद्धा हैं, जिन्होंने जनता के विश्वास को सदैव कायम रखा।”- पं. श्याम किशोर शुक्ल

धूमधाम से मना सांसद प्रमोद तिवारी का जन्मदिन, कांग्रेसजनों ने दी बधाई

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता, राज्यसभा सांसद एवं उपनेता राज्यसभा प्रमोद तिवारी का जन्मदिन बुधवार को “सद्भावना दिवस” के रूप में नगर के शैल श्याम पैलेस में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कांग्रेसजनों एवं क्षेत्रीय नागरिकों ने उनकी दीर्घायु की कामना करते हुए केक काटकर खुशियां मनाईं।कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष पं. श्याम किशोर शुक्ल एवं मुख्य अतिथि श्यामकृष्ण पांडेय ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। स्वागत भाषण प्रबंधक श्याम शंकर मिश्रा ने एवं संचालन वरिष्ठ नेता श्याम शंकर शुक्ल ने किया।समारोह को संबोधित करते हुए अध्यक्ष पं. श्याम किशोर शुक्ल ने कहा, “प्रमोद तिवारी भारतीय राजनीति के अजेय योद्धा हैं, जिन्होंने जनता के विश्वास को सदैव कायम रखा।” मुख्य अतिथि श्यामकृष्ण पांडेय ने कहा कि “प्रतापगढ़ से दिल्ली तक प्रमोद तिवारी ने जनसेवा के बल पर अपनी विशेष पहचान बनाई है।”नि. प्रदेश महासचिव मुकुंद तिवारी, कोऑर्डिनेटर हरिकेश त्रिपाठी, और प्रो. लालजी त्रिपाठी ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके शतायु होने की कामना की।कार्यक्रम में केक काटा गया और उपस्थित गणमान्यजनों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर गीतकार प्रियम त्रिपाठी ने सरस्वती वंदना एवं सोहर गीत प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

इस मौके पर डॉ. नीरज त्रिपाठी (जिला अध्यक्ष कांग्रेस), डॉ. प्रशांत देव शुक्ल (कार्यक्रम संयोजक), ज्ञान प्रकाश शुक्ल (मीडिया प्रभारी), इरफान अली (पीसीसी सदस्य), मौलाना वाहिद समेत दर्जनों कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।समारोह में विजय शंकर त्रिपाठी, सुनीता पटेल, प्रशांत सिंह (पूर्व प्रत्याशी) के अलावा विधिदेव शुक्ल, कमल त्रिपाठी, रमेश मिश्र, अरुण शुक्ल, मनीष सिंह समेत कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button