हर्षोल्लास से मना प्रमोद तिवारी का जन्मदिन, बच्चों ने बजाई तालियां

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़

श्रीमती पनाऊ देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं आर.के. कॉन्वेंट स्कूल, केवटली स्थित श्री सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर परिसर में बुधवार को राज्यसभा सांसद जननायक माननीय प्रमोद तिवारी का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं, कॉन्वेंट स्कूल के नन्हें-मुन्ने बच्चों के साथ ही बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

 

इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य राम लवट यादव ने श्री तिवारी के चित्र पर तिलक लगाकर और केक काटकर सभी के साथ दीर्घायु की कामना की। बच्चों ने जन्मदिन के गीत गाए और तालियों से वातावरण गूंज उठा।

 

महाविद्यालय प्रबंधक द्वारा परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के संरक्षक डॉ. राम शिरोमणि यादव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुरलीधर हरिजन, जिला कांग्रेस सचिव पृथ्वीराज गौतम, बृजेश यादव, घनश्याम उमरवैश्य, विनय कुमार तिवारी, दरगाही राम गौतम, प्रवक्ता श्री जयनाथ यादव, माताफेर यादव, ई. सूरज यादव, यादवेंद्र यादव सहित सभी प्रवक्ता, कॉन्वेंट स्कूल के अध्यापक-अध्यापिकाएं व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button