टीकाकरण ही वायरल बीमारियों से बचाव का अचूक उपाय : डॉ. महेंद्र तिवारी

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी

विकासखंड संग्रामपुर क्षेत्र के उप स्वास्थ्य केंद्र ठेंगहा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर बुधवार को नियमित टीकाकरण कार्यक्रम का निरीक्षण करने पहुंचे जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. महेंद्र तिवारी ने कहा कि नियमित टीकाकरण वायरल बीमारियों की रोकथाम का सबसे प्रभावी उपाय है।उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बुधवार को केंद्र पर और शनिवार को गांव-गांव जाकर टीकाकरण किया जाता है। इस दौरान ठेंगहा आंगनबाड़ी केंद्र पर तैनात एएनएम मीरा पांडे, आशा संगिनी संगीता सिंह और आशा बहुओं की टीम ने 23 लाभार्थियों को टीका लगाया।डॉ. तिवारी ने कहा कि टीकाकरण अभियान को व्यापक बनाने के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है ताकि कोई भी बच्चा या महिला टीकाकरण से वंचित न रह जाए। उन्होंने यह भी बताया कि नियमित टीकाकरण की वजह से वायरल बीमारियों पर काफी हद तक नियंत्रण पाया गया है।कार्यक्रम में आरओ संतोष यादव, बीसीपीएम तीर्थराज यादव और टीकाकरण टीम मौजूद रही।

Related Articles

Back to top button