प्रधान और सचिव पर ग्राम निधि के दुरुपयोग का आरोप, जांच शुरू

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी
विकासखंड संग्रामपुर क्षेत्र के मिश्रौली बड़गांव गांव निवासी नरेंद्र प्रताप सिंह ने ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी (सचिव) पर पंचायत निधि के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। उन्होंने इस संबंध में खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) संग्रामपुर को लिखित शिकायत दी है।शिकायत में कहा गया कि पंचायत भवन के कार्य के नाम पर ₹28,150 की राशि निकाल कर बंदरबांट कर ली गई। यही नहीं, सामान खरीद के नाम पर पहले भी ₹1 लाख से अधिक की धनराशि खर्च दिखाई गई थी, लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं है। अब ₹28,150 का सामान भी मौके पर मौजूद नहीं है।शिकायत को गंभीरता से लेते हुए खंड विकास अधिकारी ने सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को मामले की जांच सौंपी है। उन्होंने जल्द रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।