चण्डेरिया गांव का रास्ता बना परेशानी, कीचड़ से फिसल रहे राहगीर

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी
विकासखंड संग्रामपुर के ग्राम सभा चण्डेरिया में मुख्य मार्ग की दुर्दशा ने ग्रामीणों और राहगीरों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बरसात के पानी और उबड़-खाबड़ रास्ते ने कीचड़ का रूप ले लिया है, जिससे गांव में आना-जाना जोखिम भरा हो गया है।ग्रामीणों का कहना है कि इस रास्ते की मरम्मत के लिए कई बार शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इसका सबसे ज्यादा असर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चण्डेरिया आने वाले मरीजों पर पड़ रहा है।
डॉ. राम अवध यादव ने बताया कि “रास्ता इतना खराब है कि मरीजों को लाना-ले जाना बेहद मुश्किल हो गया है। यह स्थिति कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकती है।”ग्राम प्रधान ने बताया कि रास्ते की मरम्मत के लिए योजना तैयार है, लेकिन कार्य शुरू नहीं हो सका। ग्रामीणों ने जल्द कार्रवाई की मांग की है।