जलवा बरकरार: पूर्व कैबिनेट मंत्री मोती सिंह के जनता दरबार में उमड़ा जनसैलाब

जनता का भरोसा ही मेरी सबसे बड़ी ताकत”- मोती सिंह

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़

पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह के प्रति जिले की जनता का विश्वास एक बार फिर शुक्रवार को उनके जनता दरबार में देखने को मिला। प्रतापगढ़ स्थित आवास पर आयोजित इस दरबार में जिले भर से लोग उमड़ पड़े। लोगों ने अपने नेता से मिलकर अपनी समस्याएं साझा कीं और क्षेत्र के विकास को लेकर सुझाव भी दिए।दरबार में सड़क, स्वास्थ्य, सिंचाई, शिक्षा और जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर गंभीर चर्चा हुई। ग्रामीणों ने बताया कि वे मोती सिंह को एक ऐसे जननेता के रूप में देखते हैं, जिन्होंने हमेशा आम जनता के लिए संघर्ष किया और हर परिस्थिति में लोगों के साथ खड़े रहे।

“जनता का भरोसा ही मेरी सबसे बड़ी ताकत”- मोती सिंह

गाँव लहरिया से विशेष बातचीत में पूर्व मंत्री मोती सिंह ने कहा, “क्षेत्र की जनता का मुझ पर भरोसा ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है। जनता की सेवा के लिए मैं हमेशा तत्पर और उपलब्ध हूँ। यह जनता की मुझ पर कृपा है कि वे मुझ पर विश्वास करती हैं और मैं इस भरोसे पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करता हूँ।”

पूर्व कैबिनेट मंत्री के मीडिया प्रभारी विनोद पाण्डेय ने बताया कि “आज प्रतापगढ़ स्थित आवास पर जिले भर से बड़ी संख्या में लोग मिलने पहुंचे। लोगों ने व्यक्तिगत और सामूहिक समस्याओं को रखा, जिन्हे मंत्री जी ने गंभीरता से सुना और त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया।”

गौरतलब है कि पूर्व मंत्री इन दिनों प्रतापगढ़ में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। हाल ही में  क्षेत्र में उनकी सक्रियता काफी बढ़ी है इससे उनके समर्थकों में नया जोश और उत्साह देखा जा रहा है।प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, व्यापारी वर्ग और युवाओं की बड़ी संख्या में मौजूदगी ने यह संकेत दे दिया कि आने वाले दिनों में उनकी सक्रियता राजनीतिक समीकरणों में अहम भूमिका निभा सकती है।

Related Articles

Back to top button