डॉ. प्रदीप पांडे ने श्रावण मास के पहले दिन किया गौसेवा

गाँव लहरिया न्यूज़ /संग्रामपुर/अमेठी।
11 जुलाई शुक्रवार को श्रावण मास की शुरुआत पर राजकीय पशु चिकित्सालय संग्रामपुर के प्रभारी डॉ. प्रदीप पांडे ने गौशाला पहुंचकर गायों को केले खिलाए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्रावण मास हरियाली और शिवभक्ति का प्रतीक है। मान्यता है कि गायों में सभी देवी-देवताओं का वास होता है। इसी भावना से गौसेवा करते हुए उन्होंने क्षेत्र के लोगों को भी गायों की सेवा करने का संदेश दिया।गौशाला में आयोजित इस कार्यक्रम में पैरावेट विकास सिंह भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों ने श्रावण मास में गौसेवा के महत्व पर चर्चा की और गायों को हरा चारा व केले खिलाए।