गम और आस्था के बीच मोहर्रम सम्पन्न, कर्बला में दफन किए गए ताजिए
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, पुलिस बल रहा मौके पर तैनात

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
मोहर्रम की दसवीं तारीख पर रविवार को ताजियादारों ने अपने-अपने ताजिए नगर के चौक से उठाकर कर्बला पहुंचाए। नगर के चांदपुर तुरकान स्थित कर्बला में फातिहा पढ़ने के बाद गमगीन माहौल में ताजिए दफन कर दिए गए। इस दौरान महिलाओं ने फातिहा ख्वानी कर अपने गम का इजहार किया। युवाओं ने करतब दिखाकर माहौल को संजीदा बना दिया।ताजिए दफन करने के बाद कर्बला के समीप मेले का आयोजन हुआ, जहां बच्चों ने झूलों और अन्य खेलों का भरपूर आनंद लिया।
नवीं तारीख को चौक पर रखे गए ताजिए
इससे पहले मोहर्रम की नवीं तारीख को शनिवार की शाम सभी ताजियादारों ने अपने ताजिए नगर के चौक पर रखकर फातिहा पढ़ी। रविवार को जोहर की नमाज के बाद चिकपट्टी, पुरानी पट्टी, चांदपुर तुरकान, रायपुर कटरा, बेलसंडी, कुम्हियां समेत अन्य स्थानों के ताजियादार अपने ताजिए उठाकर कर्बला पहुंचे।
नगर पंचायत अध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल अपने वार्ड सभासदों व सहयोगियों संग कर्बला पहुंचे। उन्होंने कहा कि “कर्बला की घटना अन्याय के खिलाफ लड़ाई और बलिदान की मिसाल है। हजरत इमाम हुसैन व उनके 72 साथियों ने सच्चाई की राह पर चलते हुए शहादत दी।”
अशुरे के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए। मौके पर कोतवाल पंकज रॉय, हल्का इंचार्ज एसआई शुभम सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।इस दौरान ताजियादार नन्हकू राईन, मो. नईम, जब्बार राईन, मुख्तार, मुन्नान, कारी साबिरुल कादरी, हाफिज फिरोज, हाफिज इसरार, भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष अब्बास अली राईन समेत अन्य लोग मौजूद रहे।