राहगीरों को पिलाया शर्बत

कसारा निवासी राहुल दूबे के अगुवाई में पिलाया गया मीठा शर्बत

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी

सोमवार को पूरे दुबान मजरे कसारा निवासी राहुल दूबे के अगुवाई में अमेठी – कालिकन मार्ग कटरा – तारापुर मोड़ पर स्टाल लगाकर हजारों राहगीरों को शीतल मीठा शर्बत पिलाया गया।इस कार्यक्रम के आयोजक राहुल द्विवेदी ने बताया ज्येष्ठ मास चल रहा है तपती गर्मी में प्यासे को जल पिलाने से पुण्य होता है।इसी आस्था व विश्वास पर आज अमेठी – कालिकन मार्ग पर मां कालिका के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालु राहगीरों को कटरा- तारापुर मोड़ पर शीतला मीठा शर्बत पिलाया जा रहा है।इस पुण्य काम से घर में क्षेत्र में लाभ मिलेगा।इस अवसर पर राम सुरेश दूबे, विपिन दूबे,श्रवण कुमार द्विवेदी,दीपक कुमार द्विवेदी,शिवम ,प्रीतू तिवारी,आशीष द्विवेदी,रवीश‌ यादव का सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button