रानी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर ब्लॉक सभागार में श्रद्धांजलि सभा

रानी अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी स्मृति अभियान के अंतर्गत हुआ आयोजन

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

पुण्य श्लोक अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी स्मृति अभियान के अंतर्गत सोमवार को पट्टी ब्लॉक सभागार में रानी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख पट्टी राकेश कुमार सिंह ‘पप्पू भैया’ ने की।मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जौनपुर के जिला अध्यक्ष सुशील उपाध्याय उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक जायसवाल पट्टी, खंड विकास अधिकारी राजीव पांडेय, सहायक विकास अधिकारी विजय राज, एवं ग्राम विकास अधिकारी प्रद्युम्न कुमार उपस्थित रहे।कार्यक्रम में वक्ता के रूप में सभी अतिथियों ने अहिल्याबाई होलकर के आदर्श, नारी नेतृत्व, न्यायप्रियता और धर्म-सेवा पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि अहिल्याबाई नारी शक्ति की प्रतीक थीं, जिन्होंने एक कुशल प्रशासक, धर्मप्रेमी और न्यायप्रिय शासिका के रूप में इतिहास में अमिट छाप छोड़ी।इस अवसर पर अरुणेश तिवारी, अखिलेश यादव, राम अनुग्रह, प्रधान बलिकरन सरोज, प्रधान जगन्नाथ यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजकुमार तिवारी और कन्हैया लाल मौर्य समेत क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों एवं बड़ी संख्या में मातृशक्ति की उपस्थिति रही।कार्यक्रम में वक्ताओं ने रानी अहिल्याबाई के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज में नारी सशक्तिकरण, सेवा भावना और सुशासन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

Related Articles

Back to top button