प्रतापगढ़ में परीक्षा हुई सकुशल संपन्न,शिक्षकों के मेहनताना पर डाका, अफसर मौन!

आठ केंद्रों पर नीट परीक्षा सकुशल संपन्न, पारिश्रमिक भुगतान को लेकर शिक्षकों में नाराजगी

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़

जिले में रविवार को आयोजित नीट (NEET UG 2025) परीक्षा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई। प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था और जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की निगरानी में जिले के आठ नामित केंद्रों पर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा कराई गई। परीक्षार्थियों और अभिभावकों के लिए यातायात, सुरक्षा और निगरानी की विशेष व्यवस्था की गई थी।हालांकि, परीक्षा के सफल संचालन के बाद परीक्षा ड्यूटी में लगे शिक्षकों और अनुचरों को पारिश्रमिक को लेकर असंतोष देखने को मिला। कई शिक्षकों ने बताया कि उन्हें तयशुदा पारिश्रमिक की जानकारी नहीं दी गई और जब विरोध किया गया, तो भुगतान में भी कटौती कर दी गई।

नाम न छापने की शर्त पर एक शिक्षक ने बताया, “परीक्षा एजेंसी की ओर से ₹3000 पारिश्रमिक का निर्देश था, लेकिन हमें पहले ₹1500 बताए गए, फिर विरोध के बाद ₹2000 दिए गए। वहीं अनुचरों को ₹750 के बजाय ₹500 दिए गए। अधिकारियों ने कहा कि ‘फिलहाल इतने ही फंड हैं।'”शिक्षकों ने आरोप लगाया कि कई केंद्र व्यवस्थापकों और प्रधानाचार्यों ने भी सहयोग नहीं किया, जिससे असमंजस की स्थिति बनी रही। कुछ शिक्षकों ने यह भी कहा कि संबंधित अफसरों का फोन तक नहीं उठाया जा रहा था।शिक्षकों ने इस मामले में एसडीएम और जिलाधिकारी से लिखित शिकायत कर पारिश्रमिक प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि मेहनताना में कटौती किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं की जाएगी।परीक्षा के दौरान सोशल मीडिया पर पेपर लीक की अफवाहें फैलाने की कोशिश की गई, जिसे प्रशासन ने सख्ती से नकारते हुए स्पष्ट किया कि परीक्षा पूरी तरह सुरक्षित माहौल में सम्पन्न हुई है और ऐसी किसी भी अफवाह की पुष्टि नहीं हुई है।परीक्षा केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस बल, चिकित्सा टीम और पर्यवेक्षक तैनात रहे। डीएम ने परीक्षा के सफल आयोजन में सहयोग देने वाले सभी विभागों का आभार जताया।

 

 

Related Articles

Back to top button