पट्टी कोतवाली में मनाया गया योग दिवस

गाँव लहरिया न्यूज/हर्ष कौशल

अन्तर-राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कोतवाली पट्टी में योग शिविर कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें योग प्रशिक्षक द्वारा उपस्थित पुलिस कर्मियों को योग के प्रति जागरुक करते हुए योगाभ्यास कराया गया. इस दौरान योग प्रशिक्षक द्वारा मानव जीवन में योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित समस्त पुलिस कर्मियों को नियमित रुप से योगाभ्यास करने हेतु प्रेरित किया गया. योग शिविर में पुलिस कर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रखने के लिए योगाभ्यास कराया गया तथा बताया गया कि योग द्वारा न सिर्फ बीमारियों का उपचार किया जाता है, परंतु इसे अपना कर कई शारीरिक और मानसिक कमियों को भी दूर किया जा सकता है.स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से योग को जीवन में अपनाना जरूरी है तथा तन और मन दोनों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए नियमित रूप से दिनचर्या में योगासनों को शामिल करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है.गाँव लहरिया संवादाता से बात चीत में SHO नन्दलाल सिंह ने बताया कि हमारे जवान नियमित रूप से योग करते हैं. योग से ही विषम परिस्थितियों से जूझने की शक्ति और प्रेरणा मिलती है. इस अवसर पर SI अर्जुन सिंह, SI लक्ष्मी नारायण सिंह, SI इन्द्रेश,SI विजय कुमार SI अजीत सिंह समेत कार्यालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा योगाभ्यास किया गया.

Related Articles

Back to top button