संग्रामपुर: ब्लॉक दिवस पर जन समस्याएं सुनी गईं, चार शिकायतें दर्ज

गाँव लहरिया न्यूज़/संग्रामपुर
विकासखंड संग्रामपुर में बुधवार को ब्लॉक दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी शिव पूजन भारतीया ने की। इस अवसर पर कुल चार जन समस्याएं सामने आईं, जिन्हें समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को प्रेषित किया गया।खंड विकास अधिकारी शिव पूजन भारतीया ने बताया कि ब्लॉक दिवस का उद्देश्य जनता की समस्याओं को सुनना और सरकारी योजनाओं की जानकारी देना है। यह कार्यक्रम प्रत्येक माह के पहले और तीसरे बुधवार को आयोजित किया जाता है, जिसमें खंड विकास अधिकारी व तहसील प्रशासन मिलकर जन समस्याओं का निस्तारण करते हैं।आज आयोजित ब्लॉक दिवस में सहायक विकास अधिकारी पंचायत शशिकांत सिंह, एडीओ आईएसबी सुरेश कुमार, ग्राम विकास अधिकारी धर्मेंद्र पटेल, मिथिलेश कुमार, अजीत सिंह, सुनील कुमार और दीपक कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।