स्कूल मर्जर के विरोध में उतरे ग्रामीण,पूरे सुखचैन का प्राथमिक विद्यालय बंद, चरैया में किया विलय

3 किमी दूर स्कूल जाने को मजबूर मासूम, ग्रामीणों में उबाल

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़

विकासखंड क्षेत्र के पूरे सुखचैन गांव का प्राथमिक विद्यालय प्रशासन ने बंद कर दिया है। अब इस विद्यालय का विलय प्राथमिक विद्यालय चरैया में कर दिया गया है। इस फैसले से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है।ग्रामीणों का कहना है कि छोटे-छोटे बच्चों को अब करीब तीन किलोमीटर दूर चरैया जाना पड़ेगा। बारिश के मौसम में रास्ता और भी खराब हो गया है। जगह-जगह कीचड़ और जलभराव ने हालात को मुश्किल बना दिया है। परिजनों का कहना है कि मासूमों के लिए यह दूरी तय करना असुरक्षित है।

 गांव में बुलाई गई आपात बैठक

गांव के शिक्षकों, अभिभावकों और गणमान्य नागरिकों ने पंचायत अध्यक्ष डॉ. विश्वनाथ शर्मा की अगुवाई में बैठक की। बैठक में डॉ. पन्नालाल यादव, राजेश्वरनाथ मौर्य, ग्राम प्रधान और एसएमसी अध्यक्ष समेत कई लोग मौजूद रहे। सभी ने इस निर्णय को गलत बताते हुए विरोध दर्ज किया।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विद्यालय का विलय बिना स्थानीय सहमति के किया गया है, जो बच्चों के शिक्षा अधिकार और सुरक्षा के खिलाफ है।

Related Articles

Back to top button