प्राथमिक शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन, मर्जर आदेश वापस लेने की मांग
संग्रामपुर ब्लॉक के शिक्षकों ने विधायिका अमेठी को सौंपा ज्ञापन

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश एवं जनपदीय नेतृत्व के आह्वान पर विद्यालयों के किए जा रहे मर्जर और प्रधानाध्यापकों के सरप्लस आदेश को वापस लेने की मांग को लेकर ब्लॉक संग्रामपुर के शिक्षकों ने माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।दिनांक शिक्षकों ने अमेठी की विधायिका के आवास (आवास विकास कॉलोनी, अमेठी) पर पहुंचकर ज्ञापन दिया। इस अवसर पर कई विद्यालयों के अभिभावक, रसोइया, प्रबंध समिति के अध्यक्ष व संबंधित ग्राम प्रधान भी मौजूद रहे।
ज्ञापन में शिक्षकों ने कहा कि मर्जर आदेश छात्र हित व शिक्षा व्यवस्था के लिए घातक है, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता पर नकारात्मक असर पड़ेगा। उन्होंने सरकार से इस आदेश को तत्काल वापस लेने की मांग की।इस अवसर पर संघ के रवींद्र प्रताप सिंह (संरक्षक), डॉ. नागेंद्र सिंह (अध्यक्ष), यज्ञ नारायण रजक, अभयराज, धर्मराज, संजय तिवारी, मनोज यादव, अनिल यादव व समस्त कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।