संग्रामपुर क्षेत्र समेत जिले भर में हुआ लाखों पौधों का रोपण, हर विभाग ने निभाई जिम्मेदारी

खंड शिक्षा अधिकारी शशांक मिश्रा की देखरेख में संग्रामपुर के दर्जनों प्राथमिक विद्यालयों में लगाए गए पौधे

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी

जिले में बुधवार को वृक्षारोपण अभियान की जबरदस्त लहर देखने को मिली। भारत सरकार के निर्देश पर सभी विभागों ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पहल की। ग्रामीण अंचलों से लेकर शहर तक हर जगह हरियाली की अलख जगाई गई।

इस महाअभियान में राजनीतिक दलों, समाजसेवियों, पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज, विद्यालय, महिला एवं बाल विकास, पुलिस, सहकारिता, कृषि और वन विभाग सहित कई अन्य विभागों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की।

400 पौधे सड़क किनारे, स्कूलों और तालाबों पर भी अभियान

संग्रामपुर क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी विभाग के जेई रजा खान की देखरेख में पुन्नपुर–विशेषरगंज मार्ग और अमेठी–किठावर मार्ग के किनारे करीब 400 पौधे लगाए गए।सीएचसी संग्रामपुर में डॉ. संतोष सिंह की अगुवाई में अस्पताल परिसर में पीपल, पाकड़, बरगद और फलदार पौधों का रोपण किया गया।खंड विकास अधिकारी (BDO) संग्रामपुर शिवपूजन भारती के नेतृत्व में भवसिंहपुर और कसारा जल सरोवर के पास पौधरोपण हुआ।थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने थाना परिसर में अनार का पौधा लगाया।पर्यटन विभाग द्वारा कालिकन धाम में छायादार पौधे रोपे गए।कृषि विभाग के राम केदार की अगुवाई में खेतों के किनारे पौधों का रोपण हुआ।

ग्रामसभाओं और विद्यालयों में दिखा उत्साह

ग्रामसभा जरौटा में प्रधान मंशाराम मिश्रा के नेतृत्व में अमृत सरोवर के चारों ओर सैकड़ों पौधे रोपे गए।सीडीपीओ रूपेश कुमार ने प्राथमिक विद्यालय जिरहा में वृक्षारोपण करते हुए बच्चों को हरियाली का महत्व बताया।खंड शिक्षा अधिकारी शशांक मिश्रा की देखरेख में संग्रामपुर के दर्जनों प्राथमिक विद्यालयों में भी पौधे लगाए गए।भूमि संरक्षण विभाग अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि सरैया-बड़गांव के तालाब पर विभाग द्वारा वृक्षारोपण किया गया। प्रधान प्रदीप कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह ने भी अमृत सरोवर पर पौधे लगाए।

वन विभाग ने लगाए 1 लाख पौधे

वन विभाग अधिकारी संग्रामपुर ने बताया कि विभाग की ओर से क्षेत्र में करीब 1 लाख पौधे लगाए गए। अन्य विभागों और ग्रामसभाओं की सहभागिता से जिले में एक ही दिन में करीब 2 लाख पौधे रोपे गए।

Related Articles

Back to top button