प्रतापगढ़: शादाब खान बनाए गए मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला उपाध्यक्ष

गाँव लहरिया प्रतिनिधि/प्रतापगढ़।
समाजवादी पार्टी के युवा संगठन मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड में जिले स्तर पर संगठनात्मक विस्तार करते हुए एक महत्वपूर्ण नियुक्ति की गई है। यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा की स्वीकृति पर जिला अध्यक्ष साजिद अली ने मंगलवार को शादाब खान को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया।
पूरा माद, पुरखीपुर, रामपुर गौरी (असेंबली – सदर) निवासी शादाब खान को यह जिम्मेदारी दोपहर 2 बजे समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में एक औपचारिक कार्यक्रम के दौरान दी गई। जिला अध्यक्ष साजिद अली ने उन्हें मनोनीत पत्र सौंपते हुए संगठन में सक्रिय भागीदारी और युवाओं को जोड़ने की अपील की।
इस मौके पर कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे और शादाब खान को बधाई दी। संगठन से जुड़े लोगों ने उम्मीद जताई कि शादाब अपने अनुभव और जोश से पार्टी को जनपद में और अधिक मज़बूती देंगे।शादाब खान ने भी अपनी नियुक्ति पर आभार जताते हुए कहा कि वे समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने में पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।