पट्टी विधानसभा में भगवान परशुराम की भव्य शोभा यात्रा, हजारों श्रद्धालुओं की हुई सहभागिता

पूर्व कैबिनेट मंत्री मोती सिंह द्वारा शोभा यात्रा का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

सनातन धर्म रक्षा परिषद राम सेना के तत्वावधान में आज पट्टी विधानसभा क्षेत्र में भगवान परशुराम जी की प्रतिमा स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। यह शोभा यात्रा रामपुर खागल गांव से प्रारंभ होकर उडैईयाडीह बाजार के रंजन मेडिकल एजेंसी होते हुए पट्टी नगर के प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंची, जहां पूर्व कैबिनेट मंत्री मोती सिंह द्वारा शोभा यात्रा का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।इसके उपरांत यात्रा पट्टी चमन चौक होते हुए पृथ्वीगंज बाजार से होकर पुनः रामपुर खागल गांव में समाप्त हुई, जहां भगवान श्री परशुराम जी की प्रतिमा की विधिपूर्वक प्राण प्रतिष्ठा की गई।

शोभा यात्रा में जय श्री परशुराम के जयघोषों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। इस आयोजन में एडिशनल एसपी पूर्वी दुर्गेश सिंह, सीओ पट्टी मनोज सिंह रघुवंशी, कोतवाल पट्टी अवन कुमार दीक्षित तथा रानीगंज कोतवाल अर्जुन सिंह पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रहे। विशेष अतिथियों में प्रसिद्ध समाजसेवी संजय मिश्रा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप पांडे, प्रदेश उपाध्यक्ष विभव पांडे, अधिवक्ता हाईकोर्ट देवमन मिश्रा ‘हैप्पी’, श्रवण मिश्रा, पट्टी नगर अध्यक्ष अशोक जयसवाल एवं राम चरित्र वर्मा, शिवांग पाण्डेय, शामिल हुए।कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। शोभा यात्रा के सफल आयोजन हेतु प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा ने सभी श्रद्धालुओं, पुलिस प्रशासन एवं सहयोगियों का आभार प्रकट किया।

Related Articles

Back to top button