बिरौती गाँव में संपन्न हुआ विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर
अपर जिला जज सुमित पवार संग न्यायधीश आशीष त्रिपाठी ने विधिक अधिकारों के प्रति किया जागरूक
गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़
पट्टी तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय विरौती पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर जिला जज सुमित पवार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कहा कि कमजोर वर्गों के लिए निशुल्क विधिक सहायता का प्रावधान किया गया है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वैवाहिक विवाद की स्थिति में प्री लिटिगेशन के माध्यम से आपसी सुलह समझौते के आधार पर समाधान कराया जा सकता है, जो अत्यंत सरल है। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानूनी सहायता उपलब्ध कराने के साथ-साथ यदि कोई व्यक्ति कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से भी पीड़ित है तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से सहायता प्राप्त कर सकता है। उन्होंने राष्ट्रीय लोक अदालत पर लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम स्तर के अधिकांश मामले आपसी सुलह समझौते के माध्यम से राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित करायें जा सकते हैं। अपर जिला जज महोदय ने स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई साथ ही एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत आंवले के वृक्ष का वृक्षारोपण किया। इसी क्रम में न्यायाधीश आशीष त्रिपाठी ने कहां की लोग अपने अधिकारों को जाने एवं उसे प्राप्त करने के लिए न्यायिक प्रक्रिया के अंतर्गत पहल करें। सहायक विकास अधिकारी पंचायत विजय राज ने कहा कि स्वछता पखवाड़ा चलाया जा रहा है जिसमें लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता इंद्र प्रसाद तिवारी एवं बिंदेश्वरी प्रसाद बिंदु पाठक ने निशुल्क विधिक सहायता के बारे में लोगों को जानकारी प्रदान किया। पी एल वी मुहम्मद समीम ने निशुल्क विधिक सहायता की पात्रता के बारे में लोगों को जानकारी प्रदान किया।पीएलवी मुनीन्द्र प्रताप भारती द्वारा वैवाहिक विवादों के आपसी सुलह समझौते से समाधान के बारे में जानकारी दी गई। प्रधानाचार्य अमर नारायण द्विवेदी ने कहा कि वृक्षारोपण जीवन के लिए लाभ प्रद है। कार्यक्रम का संचालन पी एल वी राम प्रकाश पाण्डेय संचालक लीगल एड क्लीनिक तहसील पट्टी एवं लोगों को प्रति आभार ग्राम प्रधान राम आसरे शुक्ल ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर विशाल त्रिपाठी पी एल वी, महेंद्र दूबे, चन्द्र शेखर शुक्ल, सुरेश , विद्यावती, सीमा सहित समूह की महिलाएं आदि लोग मौजूद रहे।