कालिकन धाम के पास लगा कचरे का अंबार, जिम्मेदारों की चुप्पी!

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के बावजूद साफ-सफाई नहीं, श्रद्धालुओं ने जताई नाराजगी

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी

जिले में 1 जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य क्षेत्र को गंदगी से मुक्त कर शुद्ध वातावरण और मच्छर रहित बनाना है। इसके बावजूद संग्रामपुर विकासखंड के प्रसिद्ध कालिकन धाम मंदिर के पास कचरे का बड़ा ढेर जमा हो गया है।मंदिर में प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु मां कालिका के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। पूजा-पाठ में चढ़ाए गए माला, फूल, अगरबत्ती और अन्य सामग्री को यहीं एक जगह फेंक दिया जाता है। समय के साथ यह स्थल एक विशाल कचरे के ढेर में बदल चुका है।श्रद्धालुओं का कहना है कि प्रशासन, ग्राम पंचायत और कालिकन समिति में से कोई भी इस गंदगी की जिम्मेदारी नहीं ले रहा है। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत साफ-सफाई की उम्मीद थी, लेकिन यहां हालत जस की तस बनी हुई है।स्थानीय निवासी और श्रद्धालु साफ-सफाई न होने से बीमारियों के खतरे और पर्यावरण प्रदूषण को लेकर चिंता जता रहे हैं। उन्होंने कहा कि “कचरे का ढेर धाम की पवित्रता को भी प्रभावित कर रहा है। जिम्मेदार लोग केवल अभियान के नाम पर कागजों में काम दिखा रहे हैं।”

 

Related Articles

Back to top button