मरुआन गांव में सगे भाइयों पर जानलेवा हमला, एक गंभीर रूप से घायल
पुरानी जमीन रंजिश बनी हमले की वजह, पुलिस ने छह आरोपियों पर दर्ज किया मुकदमा

गाँव लहरिया न्यूज़ प्रतिनिधि /दिलीपपुर
दिलीपपुर थाना क्षेत्र के मरुआन गांव में रविवार को पुरानी जमीन रंजिश को लेकर दो सगे भाइयों पर जानलेवा हमला कर दिया गया। हमलावरों ने लाठी, डंडों और लोहे की छड़ों से दोनों को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। एक भाई की हालत नाजुक होने पर उसे प्रयागराज मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।टना रविवार दोपहर करीब 2:30 बजे की है। मरुआन गांव निवासी रामसुख यादव अपने छोटे भाई प्रेम कुमार के साथ बाइक से दिलीपपुर बाजार से लौट रहे थे। रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे आधा दर्जन से अधिक लोगों ने उन्हें रोका और पुरानी जमीन विवाद को लेकर हमला बोल दिया।घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बाबा बेलखरनाथ धाम ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर प्रेम कुमार को जिला अस्पताल और फिर प्रयागराज मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।रामसुख यादव की तहरीर पर दिलीपपुर पुलिस ने मरुआन गांव के वरुण सिंह उर्फ क्षत्रिय सिंह, सौरभ सिंह, गौरव सिंह, शिवम सिंह समेत दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।थानाध्यक्ष शत्रुघ्न वर्मा ने बताया कि मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा है। आरोपियों की तलाश की जा रही है और मामले की गहन जांच जारी है।