रामगंज की सड़कों पर उमड़ा भगवा सैलाब, शोभायात्रा में उमड़ी हजारों की भीड़
जय श्री राम, जय श्री छोटी अयोध्या धाम के नारों से गूंज उठा नगर पंचायत रामगंज

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
प्रतापगढ़ जनपद के रामगंज नगर पंचायत स्थित वार्ड क्रमांक 4 में नवनिर्मित श्री छोटी अयोध्या धाम पर काशी और अयोध्या के वैदिक विद्वानों द्वारा आयोजित प्राण प्रतिष्ठा मंगलम महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। बुधवार की सुबह 6:00 बजे से ही नगर में धर्म और भक्ति का ज्वार उमड़ पड़ा।शहर के प्राचीन मंदिर से प्रारंभ हुई भव्य शोभायात्रा में हाथी, घोड़े, डीजे की धुन और हर हाथ में लहराते भगवा ध्वज के साथ लगभग 10 हजार श्रद्धालु सम्मिलित हुए। श्रद्धालुओं की एक किलोमीटर लंबी कतार में महिला-पुरुष सिर पर कलश धारण किए जयघोष करते हुए चले—”जय श्री राम, जय श्री छोटी अयोध्या धाम” के नारों से रामगंज का कोना-कोना गूंज उठा।इस शोभायात्रा में मुख्य आयोजक राम अकबाल मिश्रा, मिश्रा ब्रदर्स, भाजपा के प्रबुद्ध जन प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक एवं पूर्व जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी, जिला महामंत्री राम जी मिश्रा, रविकांत पांडेय, विकास सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। आयोजन की सुरक्षा व्यवस्था हेतु अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) दुर्गेश प्रताप सिंह और पुलिस उपाधीक्षक पट्टी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी भारी पुलिस बल के साथ तैनात रहे।
राम कथा का नव दिवसीय आयोजन 1मई से
वार्ड क्रमांक 4 स्थित श्री छोटी अयोध्या धाम में 1मई शाम 4:00 बजे से विश्वविख्यात रामकथा मर्मज्ञ प्रेममूर्ति प्रेमभूषण महाराज द्वारा नव दिवसीय राम कथा का आयोजन प्रारंभ होगा, जिसमें श्रद्धालु प्रभु श्रीराम की लीलाओं का रसपान करेंगे।