किशुनगंज बाजार में आतंकवाद के खिलाफ युवाओं ने निकाला जुलूस

गाँव लहरिया न्यूज़ /मदाफरपुर
किशुनगंज बाजार में मंगलवार शाम युवाओं का एक समूह शशांक तिवारी व विवेक बाबा के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर आतंकियों और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। पहलगाम में आतंकी हमले से खफ़ा सैकड़ों युवाओं ने किशुनगंज बाजार में शशांक तिवारी व विवेक बाबा के नेतृत्व में जुलूस निकालकर आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान कश्मीर के पहलगाम मारे गए पर्यटकों (लोगो) के प्रति भावपूर्ण श्रदांजलि अर्पित की। पाकिस्तान व आतंकवाद के खिलाफ मुर्दाबाद व हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे से पूरा बाजार गूंज उठा । जुलूस में मोनू, नीरज,आनंद, मयंक, अभिनव, विक्की, ज्ञानी, प्रशांत, उमेश, शफीक, धनराज, प्रिंस, सन्तोष, शिवम अनमोल समेत सैकड़ों की संख्या में युवा मौजूद रहे।