सावन की हरियाली तीज पर पूर्व मंत्री मोती सिंह ने बाबा बेलखरनाथ धाम में की पूजा अर्चना
क्षेत्र की सुख-शांति के लिए भोलेनाथ से की प्रार्थना, श्रद्धालुओं की सुविधाओं का लिया जायजा

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़।
सावन माह की हरियाली तीज के अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह रविवार सुबह 11 बजे बाबा बेलखरनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने विधिविधान से पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली और जनकल्याण के लिए भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना की।मंदिर के पुजारी बद्रीनाथ गिरी ने उन्हें वैदिक रीति से पूजन कराया। इसके बाद पूर्व मंत्री सेवा शिविर में बैठे और मेला से जुड़ी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने सावन के तीसरे सोमवार और नाग पंचमी के अवसर पर बेलखरनाथ धाम में आने वाले कांवड़ियों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।इस दौरान ब्लॉक प्रमुख आसपुर देवसरा कमलकांत यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष पट्टी अशोक कुमार जायसवाल, राजकुमार सिंह, अरुण सिंह, शीतला प्रसाद सिंह, संजय पांडे, लाल बिहारी ओझा, संतोष ओझा, रामकुमार ओझा, हरिओम मिश्रा, राजमणि तिवारी सहित कई क्षेत्रीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।